68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जलवा दिखाएगी पलक यादव
कमालपुर की लड़की खेलेगी नेशनल
पलक यादव को राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मिला मौका
11 से14 जनवरी तक रांची में होगी नेशनल प्रतियोगिता
चंदौली जिले की एक लड़की झारखण्ड में आयोजित 11 से14 जनवरी को आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में लम्बी कूद की छलांग लगाने की तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय इण्टर कालेज की कक्षा 9 की छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय इण्टर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा पलक यादव को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने जा रहा है। झारखण्ड में आयोजित होने जा रही 11 से14 जनवरी को आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में लम्बी कूद की छलांग लगाएगी । उसके चयन पर उसके गांव बसगावां में खुशी का माहौल है उसके पिता सुनील यादव कापी गदगद हैं।
पलक यादव ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चकिया में पहला स्थान पाया था। उसके बाद मिनी स्टेडियम शिवपुर में आयोजित मंडलीय व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आयी थी। इसके बाद रांची में भाग लेने की तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अभिमन्यु यादव, दुर्ग विजय सिंह प्रवक्ता, रामदेव सोनकर, राजेश, आशीष, क्लास टीचर सपना मिश्रा व मधु सिंह ने भी बधाई दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*