DPRO साहब कब और कैसे बनेगा पंचायत भवन, 4 साल से नींव डालकर छोड़ दिया
4 साल से पड़ी है पंचायत भवन की नींव
हृदयपुर गांव में नहीं बन पा रहा है पंचायत भवन
हर छोटे-छोटे काम के लिए 6 किलोमीटर दूर जाते हैं विकास खंड कार्यालय
चंदौली जिले में केंद्र व प्रदेश सरकार महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम आदमी तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से भरपूर प्रयास कर रही है। वहीं विकास खंड चहनिया के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान की लापरवाही से गांव में विगत चार वर्षों से पंचायत भवन निर्माण कार्य का नींव डालकर छोड़ दिया गया है। इसके चलते ग्राम सभा हृदयपुर गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत सहायक सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी नहीं बैठ पा रहे हैं।
ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है और ना ही समय से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यदि किसी भी योजना संबंधित जानकारी या लाभलेना है तो गांव के लोग छह किलोमीटर की दूरी तय कर चहनिया विकास खंड कार्यालय जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन न होने से अधिकारी कर्मचारी जरूरत के अनुसार उपलब्ध नही हो पाते, जिससे सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी समय से नहीं हो पाती है। परिवार रजिस्टर की नकल, आवास, शौचालय, दिव्यांग पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, सामूहिक विवाह, विधवा, वृद्धा पेंशन, खतौनी, आजीविका मिशन की जानकारी व काम के लिए विकास खंड कार्यालय जाना पड़ता है। यदि पंचायत भवन निर्माण कार्य हो गया होता तो गांव के लोगों को गांव मे ही सभी योजनाओं का लाभ मिल जाता, लेकिन सबसे बड़ी विडंबना व दुर्भाग्य है कि पंचायत भवन न होने से परेशानी उठानी पड़ती है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्राम सभा में पंचायत भवन बनवाने की मांग की है,ताकि लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए ब्लॉक तक न दौड़ना पड़े।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






