सकलडीहा में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित, इसके पहले निकली शोभा यात्रा
नागेपुर में पंचमुखी हनुमान जी विराजमान
दक्षिणमुखी हनुमानजी की हुयी स्थापना
पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर के करायी प्राण प्रतिष्ठा
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान सकलडीहा के समीप नागेपुर में महावीर हनुमान जी की मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई। दुर्गा माता मंदिर के समीप हुए इस आयोजन में महिला-पुरुष और बच्चों ने मिलकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली।
बताया जा रहा है कि वहां पर हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा के साथ सिर पर कलश लेकर पीला वस्त्र धारण किए हुए लोग जय श्री राम और जय हनुमान की उद्घोष के साथ नगर का भ्रमण किया।
सकलडीहा कस्बे के पास नागेपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर के समीप हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। यह मंदिर दक्षिणमुखी है। इसमें पंचमुखी हनुमान जी विराजमान होंगे। इसके लिए हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। इसको लेकर सुबह से ही हनुमान भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा था।
लोगों ने बताया कि भक्तगण सुबह से ही पीला वस्त्र धारण करके हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जुटे हुए थे। बैंड बाजा और डीजे के धुन पर सिर पर कलश लेकर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
बताया जा रहा है कि यह शोभायात्रा सकलडीहा कस्बे में होते हुए तहसील, थाना परिसर तथा बाजार का भ्रमण करके पुनः मंदिर पर पहुंची, जहां पर पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर के साथ पूजा पाठ संपन्न कराया और फिर मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना करायी गयी।
इस दौरान मौके पर नागेपुर के ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, दिलीप गुप्ता सहित तमाम संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे श्रद्धालु के रूप में उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*