पंडित दीनदयाल आरोग्य मेले का आयोजन, पशु पालकों को दी कई जानकारियां
सरौली गांव में आयोजित किया गया पशु मेला
पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला
पशु पालकों को जानकारी व दवा देते दिखे चिकित्सक
पंडित दीनदयाल आरोग्य मेला की शुरुआत पूर्व ब्लॉक प्रमुख लालता यादव ने गौ पूजन करके किया। पशु चिकित्साधिकारी मनोज यादव ने उपस्थित पशु पालकों से पशुओं में फैलने वाली अनेक बिमारियों के बारे में बताते हुए उनके निदान के उपाय पर विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने पशु पालकों के पशुओं की जांच आदि करके उनके लिए आवश्यक दवा का निःशुल्क वितरण किया।
इस दौरान मुख्य रुप से फार्मासिस्ट जावेद अहमद, सुनील पाण्डेय, अनिल कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, नीरज कुमार, लल्लन यादव, बीरेंद्र यादव, दामोदर यादव, जयप्रकाश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि बलवंत यादव व संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी सुभाष यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*