जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दोस्तों संग बाहर गये युवक की नहर में मिली लाश, लावारिस हालत में पड़ी थी बाइक

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी 32 वर्षीय पंकज कुमार का शव शुक्रवार को बेलवानी नहर से पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा निकलवाया।
 

नहर बंद करवा कर सुबह खोजी गयी लाश

बेलवानी गांव के पास घटना स्थल पर पहुंचे परिजन

बेलवानी नहर से काफी मशक्कत के बाद शव निकाल पाए गोताखोर
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी 32 वर्षीय पंकज कुमार का शव शुक्रवार को बेलवानी नहर से पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा निकलवाया। गुरुवार की रात में दोस्तो संग कहीं गया था। वहीं पर उसकी मोटरसाइकिल लावारिस हालात में मिली है। शव मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गयी है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। 


बताया जा रहा है कि हृदयपुर गांव के रहने वाले पंकज कुमार राम पुत्र स्व. रमेश चन्द्र मोटर सायकिल के मिस्त्री थे । चहनियां में एक दुकान पर रहकर काम करता था । चर्चा है कि गुरुवार  की रात में वह दोस्त रोहित व लवकुश संग कही पार्टी करने गया था । रात में घर न लौटने पर परिजन व ग्रामीण खोजने लगे। पंकज की बाइक बेलवानी नहर मथेला वाया शहीदगांव मार्ग पर लावारिस हालत में मिलने पर बलुआ एसओ व पीआरबी को सूचना दिया। 


बताया जा रहा है कि रात्रि में पुलिस पहुंचकर खोजबीन किया, किन्तु शव नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह बलुआ पुलिस ने पहले सिंचाई विभाग को सूचना देकर नहर बन्द करवाया फिर दो प्राइवेट गोताखोरों को लेकर नहर में तलाश किया। कुछ देर बाद शव नहर के अंदर वहीं मिला, जहां बाइक खड़ी थी। ऐसी भी चर्चा है कि रात्रि में दोनो दोस्त घटना स्थल से पैदल ही घर निकल गये। काफी देर तक न लौटने पर परिजन व ग्रामीण खोजने निकल गये। बगल के बेलवानी गांव के पास मथेला वाया शहीदगांव मार्ग पर बाइक लावारिस हालत में मिली है।

 pankaj kumar dead body found
 ग्रामीणों ने बलुआ एसओ व पीआरबी को सूचना दिया जो देर रात तक खोजबीन किया। सुबह होने पर गांव के दर्जनों युवक जाल डालकर शव को निकालने का प्रयास किया। सुबह पुनः बलुआ एसओ दो प्राइवेट गोताखोरों को लेकर शव को खोजवाया। कुछ देर बाद शव वही खड़ी बाइक के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर परिजन चीख चीखकर हत्या का आरोप लगाते रहे। 


मृतक की माता हृदयपुर कम्पोजिट विद्यालय पर रसोइया है। मृतक के एक 6 वर्षीय पुत्री है। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। मृतक के माता केवला देवी, पत्नी निर्जला देवी, छोटे भाई अंगद व शनि का रोकर बुरा हाल रहा है। 


इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है, जो भी तहरीर मिलेगी कार्यवाही किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*