चंदौली के लाल ने अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में किया कमाल, दागे कई गोल
यूपी की 17 फुटबॉल टीम में शामिल था पंकज
जम्मू कश्मीर और यूपी के बीच हुए मैच में पंकज ने दागे 7 गोल
जानिए कहां का रहने वाला है ये खिलाड़ी
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के पंकज यादव उर्फ बिटटू ने अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में यूपी टीम का हिस्सा बनकर 7 गोल दागा और विजय हासिल की है। इस दौरान उसे बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।
आपको बता दें कि जिले के धानापुर विकास खंड के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी गुड्डू यादव के पुत्र पंकज यादव उर्फ बिट्टू अंडर 17 राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा रहे। उसने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर बनाम उत्तर प्रदेश के बीच हुए फाइनल मुकाबले में प्रतिभाग करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में पंकज उर्फ बिट्टू ने कुल 7 गोल दागे। जिसे लेकर उसे बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। पंकज यादव उर्फ बिट्टू के प्रदर्शन पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव निवासी जाने माने एथलीट शिवपाल सिंह, क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह लोगों ने प्रोत्साहित किया है।
उधर पंकज उर्फ बिटटू का कहना है कि अभी उसकी बहुत सारी उड़ान बाकी है। उसने इस सफलता का पूरा श्रेय गांव निवासी आनंद सिंह सहित अपने परिवार व गुरुजनों को दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*