जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसानों को ठग रही है रामनगर की पराग डेयरी, मिल्क कलेक्शन सेंटर का मामला

शिवनंदम फार्मर प्रोड्यूसर के निदेशक रमेश सिंह ने बताया कि पराग डेयरी के अधिकारी किसानों के साथ छल करने का काम कर रहे है। सिक्योरिटी मनी जमा करने के बाद अधिकारी फोन करने पर कोई जबाब नहीं दे रहे हैं।
 

पराग डेयरी के उपेक्षात्मक रवैये से किसान परेशान

 एफपीओ ने किया था मिल्क कलेक्शन सेंटर के लिए आवेदन

 सिक्योरिटी जमा करने के बाद कर रहे परेशान

चंदौली जिले में पराग डेयरी द्वारा शिवनंदम फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन धानापुर को मिल्क कलेक्शन सेंटर बनाने का वादा किया था। अब पराग डेयरी के लोग मुकरने रहे हैं और सिक्योरिटी मनी लेने के बाद किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। 

धानापुर इलाके के  शिवनंदम फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) ने मिल्क कलेक्शन के लिए बीते 6 फरवरी को 19 हजार रुपया सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा कर दिया है। बावजूद इसके पराग डेयरी के अधिकारी एफपीओ से वादा खिलाफी कर रहे हैं। इससे किसानो में पराग डेयरी के रवैये से काफी नाराजगी बनी हुई है।

बीते दिनों वाराणसी के आयुक्त सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्वांचल के कई एफपीओ शामिल हुए थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पराग डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. एपी सिंह ने किसानों के आय को बढ़ाने के लिए एफपीओ को मिल्क कलेक्शन सेंटर बनाने को कहा था। वहीं सिक्योरिटी जमा करने के बाद केंद्र पर सामान भेजकर सेंटर बनाकर पराग दूध लेने का वादा किया था। शिवनन्दम एफपीओ ने सिक्योरिटी के रूप में बीते 6 फरवरी को 19 हजार रुपए जमा किया। लेकिन आज तक पराग डेयरी द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया गया। 

शिवनंदम फार्मर प्रोड्यूसर के निदेशक रमेश सिंह ने बताया कि पराग डेयरी के अधिकारी किसानों के साथ छल करने का काम कर रहे है। सिक्योरिटी मनी जमा करने के बाद अधिकारी फोन करने पर कोई जबाब नहीं दे रहे हैं। रामनगर कार्यालय पर गार्ड अंदर घुसने नहीं दे रहे हैं। वहीं 24 मार्च को मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये सूचना दिया था। इसके बावजूद पराग डेयरी की ओर से कोई पहल नहीं किया गया। अब  पराग डेयरी से सिक्योरिटी का रुपया लेने की कोशिश की जाएगी। क्योंकि पराग के अफसरों की वादा खिलाफी से किसानों को बीच संगठन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*