सकलडीहा पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर, मैजिक से 2 जानवर भी बरामद
पशु तस्करी में संलिप्त शातिर अपराधी गिरफ्तार
गाजीपुर से चंदौली के रास्ते करता था पशु की तस्करी
कई जनपद के पशु तस्करों से है इसकी मिली भगत
सकलडीहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा एक मैजिक वाहन से दो गोवंशों को बरामद किया गया। इसके साथ ही पशु तस्करी में संलिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पता चला है कि गिरफ्तार तस्कर जनपद बलिया गाजीपुर व वाराणसी के पशु तस्करों से मिलकर तस्करी का कार्य करता था। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में मुखबिर की खास सूचना पर धनंजय वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी ग्राम सोहाव थाना नरही जनपद बलिया उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक मैजिक वाहन सहित दो गोवंश बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एक 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 73/2024 धारा 3/5ए/8/5 गोवध निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SO संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह ,हेड कांस्टेबल उमाकांत, कांस्टेबल पंकज यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*