जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

झोलाछाप डॉक्टर की सुई से सामान्य बुखार वाले मरीज की हुई मौत, परिजन करने लगे हंगामा

इंजेक्शन लगाते हैं मरीज अचेत हो गया जिसे परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा में लाया गया और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
 

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव का मामला

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से परमहंस की मौत

मौत की सूचना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव के निवासी 47 वर्षीय परमहंश चौहान पुत्र स्वर्गीय राम जी चौहान को सामान्य बुखार व दांत में दर्द था जो गांव के ही चौराहे पर तथा कथित झोलाछाप डॉक्टर के पास दवा लेने के लिए गया, इंजेक्शन लगाते हैं मरीज अचेत हो गया जिसे परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा में लाया गया और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद परिजन रोते बिलखते झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर फरार हो चुका था। परिजन कार्यवाही के लिए सकलडीहा स्टेशन अमडा मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया। पुलिस समझाने बुझाने में जुटी हुई है ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों का इस कदर मकड जाल फैला हुआ है कि आए दिन लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है।गुरुवार को भी सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव के निवासी हरबंस चौहान को उनके परिजन सामान्य बुखार एवं दांत में दर्द होने के कारण दवा लेने के लिए गांव के ही चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे थे। जहां डॉक्टर द्वारा सुई लगाया गया, सुई लगाते ही मरीज परमहंस चौहान बेहोश हो गए। परिजनो द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा में मरीज को लाया गया जहां डॉक्टर ने चेक किया तो परमहंस की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतक के शव को लेकर बहरवानी गांव के चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टर के यहां गया गए तो वह दुकान बंद कर भाग गया था।

परिजनों का आरोप है कि गलत उपचार होने के कारण मौत हो गई है। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सकलडीहा स्टेशन अमडा मार्ग को जाम कर दिया है, जिससे आवा गमन करने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को मनाने में जुटी हुई है।

इस संबंध में सकलडीहा थानाध्यक्ष हरि नारायण पटेल ने बताया कि एक व्यक्ति को बुखार आ रहा था जो दवा लेने गया था और गांव के समीप ही डॉक्टर द्वारा गलत उपचार करने के कारण उसकी मौत हो गई।परिजन सड़क जाम किए है उनके तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।परिजनों को समझाया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*