जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिर फोड़ने परम्परा की जगह आज हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, जीतने वालों को मिला पुरस्कार

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा कि सिर फोड़ परम्परा को बन्द कर दोनों गांवों के लोगों ने सराहनीय कार्य किया है। इस तरह के आयोजन कराने से बच्चों के अंदर प्रतिभा निखरती है।
 

महुआरीखास गांव में बच्चों को किया गया पुरस्कृत

  क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बांटा पुरस्कार

क्षेत्राधिकारी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर आयोजकों ने किया सम्मानित

चंदौली जिले में नाग पंचमी के पावन पर्व पर एक अनोखी परंपरा सालों से चली आ रही थी। आज दिन चहनिया ब्लॉक के बिसुपुर व महुआरीखास गांव के लोग एक-दूसरे पर कंकड़-पत्थर फेंककर घायल करते थे। वर्षों से चली आ रही परंपरा को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग भी आया जाया करते थे। लेकिन इस परंपरा की आड़ में कुछ लोग शरारत भी करते थे, जिससे माहौल खराब होने की आशंका बनी रहती थी और पुलिस प्रशासन को काफी चौकन्ना रहना पड़ता था।

गांव के लोग बताते हैं कि युवक, युवतियां, पुरुष और महिलाएं सुबह नाग देवता की पूजन करने के बाद शाम को इस परंपरा का निर्वाह करने के लिए दोनों गांवों के बीच स्थित नाले के पास एक दूसरे पर पत्थर फेंकने के लिए एकत्र होते थे। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों को भी तैनात किया जाता था।

क्षेत्र के मछुआरीखास व बिसुपुर में वर्षों से चली आ रही सिर फोड़ने परम्परा को बलुआ पुलिस द्वारा विराम लगा दिया गया है । सिर फोड़ परम्परा की जगह अब खेलकूद प्रतियोगिता ने ले लिया है। इसके लिए आज खेलकूद का आयोजन हुआ। जिसमें महुआरीखास गांव में आयोजक प्रधान सतेंद्र सिंह द्वारा खास रोल निभाया गया।

बताया जा रहा है कि आज के दिन कबड्डी व लांग जम्प की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,  जिसमें कबड्डी में सत्यम, अमन, सनी, गुलजार, अतुल, विक्की की टीम प्रथम रही। वहीं लांग जम्प सीनियर में अमन प्रथम व धीरज द्वितीय रहे। सब जूनियर में पवन प्रथम व आयुष द्वितीय रहे ।
आयोजकों के द्वारा मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी व बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा कि सिर फोड़ परम्परा को बन्द कर दोनों गांवों के लोगों ने सराहनीय कार्य किया है। इस तरह के आयोजन कराने से बच्चों के अंदर प्रतिभा निखरती है।
       
 इस दौरान डॉ अजय कुमार सिंह, बीडीसी नरेंद्र गुप्ता, अशोक नारायण तिवारी, रामआधार सिंह, कृपाशंकर सिंह, दीपक सिंह, सुदामा यादव, महेंद्र यादव, मनीष सिंह आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह उर्फ छेदी भइया ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*