जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लड़की के साथ पवन को देखकर परिजनों ने खोया आपा, इसलिए कर दी हत्या

मृतक युवक के पिता की तहरीर पर बलुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में बलुआ इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों आरोपित लड़की के पिता, मां, भाई और जीजा को जेल भेज दिया गया है।
 

आपत्तिजनक स्थिति में देखकर हो गए नाराज

हत्या करने में जीजा भी था शामिल

मां-बाप-भाई ने मिलकर कर दी थी हत्या

चंदौली जिले के सोनहुला सराय गांव के बीच में गेहूं के खेत में युवक पवन कुमार के हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को शनिवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में यह पता चला कि दोनों प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लड़की के परिजनों ने अपना आपा खो दिया और युवक को मारने पीटने के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि गांव में घटना के दूसरे दिन पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए मातम छाया रहा। लड़की के भाई सूरज कुमार, पिता रामअवतार राम, मां भाग्यश्री व जीजा चंद्रप्रकाश राम को बयान के आधार पर हत्या की बात कबूल करने पर शनिवार को जेल भेज दिया।

pawan murder

सराय बंधवापर गांव निवासी छोटेलाल राम का पुत्र पवन कुमार का शव शुक्रवार की सुबह सराय बंधवापुर गांव के बीच सोनहुला सरहद के पास गेहूं लगे फसल के खेत में पड़ा मिला था। उसे बुरी तरह से पीटा गया था। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर बलुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में बलुआ इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों आरोपित लड़की के पिता, मां, भाई और जीजा को जेल भेज दिया गया है। सभी ने हत्या के आरोप को स्वीकार किया है।

छोटेलाल राम का पुत्र पवन कुमार दक्षिण भारत में नौकरी कर रहा था और होली के मनाने के साथ साथ हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए चंदौली जिले में आया था। बताया जा रहा है कि  पवन कुमार का प्रेम सोनहुला गांव की लड़की से चल रहा था। दोनों के मिलने और आपस में बात करने की भनक लड़की के घर परिवार के लोगों को लग गयी थी। गुरुवार की रात सोनहुला गांव में पवन कुमार को अपनी लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर परिजनों को गुस्सा आ गया और पीट-पीटकर घायल किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*