पहले मनबढ़ों ने कट्टे से मारी गोली, फिर किया हमला, अब उल्टे मारुफपुर चौकी इंचार्ज कर रहे प्रताड़ित

मनबढ़ अपराधियों ने असलहे से मारी गोली
फिर धारदार हथियार से किया हमला
पीड़ित बोला- मदद के बजाय परेशान कर रही है पुलिस
सीओ साहब कर रहे हैं न्याय दिलाने का भरोसा
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मड़ई सहेपुर गांव में 32 वर्सीय पवन यादव को गांव के ही लोगो ने गोली मार दी, वहीं पीछे खड़े युवक ने धारदार हथियार से पीठ पर हमला कर दिया, शुक्र रहा कि गोली कमर को छूकर निकल गयी और वह बाल बाल बच गया। थाने पहुचकर एफआईआर दर्ज कराया।पीड़ित जैसे ही मेडिकल के लिए घर निकला तो चौकी इंचार्ज उसके घर पहुँचकर खुद पीड़ित को प्रताड़ित करने के साथ उसके ही घर मे घुसकर चेकिंग करने लगे ।

आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के मड़ई सहेपुर गांव का रहने वाला पवन यादव पुत्र शोभनाथ पेशे से ड्राइवर है। वह मजदूरी पर गाड़ी चलाता है। इसी से उसका जीविकोपार्जन होता है। पवन ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात में रात में घर पहुंचकर अपने पत्नी से भोजन मांगकर खटिया पर लेट गया था। भोजन लाने में थोड़ी देर होने पर पत्नी को बोलने लगा तो गांव के ही रहने वाले बगल के लोग सुनील यादव, शुभम यादव और ननकू यादव ये समझे कि मैं उनको बोल रहा हूं और गाली दे रहा हूं। बस इसी बात पर उस पर कट्टे से हमला कर दिया।

पवन यादव ने कहा कि उसने कट्टा छीनने का प्रयास किया तो उसके कमर के पास गोली छूकर निकल गयी । इसके बाद पीछे खड़े लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया । फिर रात्रि में 112 नम्बर पर सूचना देने के बाद वह बलुआ थाने पहुँचा । जहां देर रात एफआईआर दर्ज हुई । सुबह रविवार को मेडिकल के लिए जैसे ही घर निकलने के निकला मारूफपुर चौकी इंचार्ज पहुँचकर उल्टा हमारे ऊपर ही पिल पड़े। साथ ही घर में घुसकर चेकिंग करने लगे। साथ ही साथ पूरा दिन उसे चौकी से लेकर घर तक दौड़ाकर प्रताड़ित करते रहे ।
पवन यादव का कहना है कि बगल के लोग दबंग किस्म हैं और पैसे वाले हैं। मारुकपुर चौकी इंचार्ज उनको गिरफ्तार करने के बजाय उसे परेशान कर रहे हैं और कह रहे है कि तुम भी कट्टा रखे हो। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है ।
इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पीड़ित के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी भी जांच की जाएगी और उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*