दुर्गा पूजा त्यौहार में खलल मंजूर नहीं, सोशल मीडिया वाले भी रहें सावधान
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर एक्शन
भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी कार्रवाई
शांति समिति की मीटिंग में इन बातों पर फोकस
चंदौली जिले धीना थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष रमेश कुमार यादव की अ ध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें पत्रकार, समाजसेवी,धर्म गुरु व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे। आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने कहा ने कहा कि आगामी दिनों में दुर्गा पूजा व रामलीला किया जाएगा।दुर्गा पूजा में पंडालों के आस पास अग्नि से बचाव के समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। पंडाल के समीप बालू जरूर रखा जाए, ताकि आग लगने पर बचाव हो सके। मूर्ति विसर्जन में किसी भी प्रकार का लापरवाही करने पर समिति पर कार्रवाई किया जाएगा।
किसी प्रकार की अफवाह या अंशांति होने पर संबधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।त्यौहार में खलल डालने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। गांव में किसी प्रकार क़ी समस्याए होने पर पुलिस को सूचना दे। ग्रामीणों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील किया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता, उपनिरीक्षक मनी शंकर तिवारी,चौकी प्रभारी राजेश राय शिवशंकर सिंह,सुग्रीव गुप्ता, रहमान अली, मुमताज अली, सुदामा जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, नौरंग गुप्ता, विजय जायसवाल, पंकज शुक्ला, अरविंद उपाध्याय , अवधबिहारी सिंह आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*