जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुअर बाड़े में लगेगा ताला, सड़क पर नहीं होगी नमाज, रात में 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे डीजे

उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ने वालों की संख्या अधिक होने पर नमाज को शिफ्ट में पढ़ाया जाए, लेकिन किसी भी हालत में सड़क पर नमाज पढ़ने की नहीं दी जाएगी।
 

नवरात्रि और ईद को लेकर पुलिस की तैयारी

दोनों त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील

शांति समिति की मीटिंग में दिए जा रहे हैं निर्देश

चंदौली जिले में ईद के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के साथ-साथ आ रहे नवरात्रि के पर्व को भी शांतिपूर्वक सद्भाव के साथ मनाने के लिए जिले में कई जगहों पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सकलडीहा कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान शासन के निर्देशों पर चर्चा की और कहा कि रात्रि में तय समय के बाद न तो डीजे बजाया जाएगा और नहीं तेज आवाज में लाउडस्पीकर इत्यादि का उपयोग किया जाएगा।

peace committee meeting

सीओ साहब ने ईद के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ईद की नमाज केवल मस्जिदों और ईदगाहों में ही अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ने वालों की संख्या अधिक होने पर नमाज को शिफ्ट में पढ़ाया जाए, लेकिन किसी भी हालत में सड़क पर नमाज पढ़ने की नहीं दी जाएगी। साथ ही साथ इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह है कि नमाज के समय सभी सूअर बाड़ों में ताला लगा दिया जाए, ताकि कोई भी जानवर इधर-उधर घूमता हुआ ना दिखाई दे।

peace committee meeting

 इसके साथ ही साथ नवरात्रि के दौरान तेज आवाज में बचाने वाले लाउडस्पीकर और डीजे पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि डीजे हमेशा कम आवाज में ही बजाए जाएं, लेकिन रात में 10:00 बजे के बाद इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा ताकि अनावश्यक रूप से कोई विवाद ना पैदा हो।

इसके अलावा शांति समिति की बैठक में अफवाहों को फैलाने से बचने की अपील की गई। साथ ही साथ यह चेतावनी दी गई थी जो भी लोग भ्रामक सूचनाओं और अफवाहें फैलाने की कोशिश करेंगे, वे पुलिस की रडार पर रहेंगे। चंदौली पुलिस की सोशल मीडिया टीम इस पर निगरानी कर रही है। साथ ही साथ भीड़भाड़ वाले इलाके और संवेदनशील जगहों पर पुलिस की चौकस तैनाती रहेगी, ताकि शांति व्यवस्था को बरकरार रखा जा सके।

peace committee meeting

 कोतवाली में आयोजित इस मीटिंग में सकलडीहा कोतवाल हरि नारायण पटेल के अलावा त्रिवेणी त्रिपाठी, शिवकुमार यादव, दिनेश राम, प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार सेठ के अलावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सोनी, इफ्तिखार नाजिम सहित कई स्थानीय और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*