पीपल का पेड़ गिरने से मकान ध्वस्त, बकरियां मरी, बाइक भी टूटी
नैढ़ी में कमरुद्दीन के मकान धराशायी
मकान पर गिरा पीपल का पेड़
परिवार को भारी नुकसान
चंदौली जिले के चहनिया इलाके के बलुआ थाना क्षेत्र के नैढ़ी गांव निवासी कमरुद्दीन पुत्र मोईनुद्दीन के रिहायशी मकान पर बुधवार की शाम हो रही जोरदार बारिश के दौरान पीपल का पुराना विशाल पेड़ गिर पड़ा। जिससे दो कमरे का मकान, करकट का बना पशुशाला आदि पूरी तरह ध्वस्त हो गया। मकान में दबने से पांच बकरियां मर गयी साथ ही एक बाइक पूरी तरह टूट गयी और घर में रखे दैनिक जीवनपयोगी वस्तुएँ पूरी तरह बर्बाद हो गयी।
नैढ़ी गांव में कमरुद्दीन के मकान के पास लगभग सौ साल पुराना पीपल का पेड़ था। जो बुधवार को हो रही जोरदार बारिश में रिहायशी मकान पर गिर पड़ा। जिससे दो कमरों का मकान व पशुओं के रहने के लिये बनाया गया करकट का आशियाना पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जिससे मकान में रखा दैनिक जीवनपयोगी वस्तुएँ गेहूं, आटा, चावल, दाल, भूसा, बेड, बिस्तर, चारपाई, चौकी, बक्सा, पंखा, कूलर, बर्तन आदि सहित एक बाइक पूरी तरह टूट फुट गयी और करकट में बंधी पांच बकरियां दब कर मर गयी।
लोगों का कहना है कि संयोग अच्छा था कि पेड़ टूटने की आवाज़ सुनकर घर के सभी लोग दौड़ कर घर से बाहर निकल गये जिससे सबकी जान बच गयी। मकान ध्वस्त होने से परिवार बारिश में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को विवश हो गया है।
गांव के शौकत अली, गुड्डू अहमद, प्रधान रामाशीष यादव आदि ने शासन से मांग किया है कि पीड़ित को उचित मुआवजा के साथ रहने के लिये शीघ्र ही आवास दिया जाये।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*