चुनाव के समय हो रही है विकास के गंगा की चर्चा, नाली जाम होने से परेशान हैं लाठिया बड़ौरा गांव के लोग
सड़क पर बह रहा पानी
राहगीर हो रहे है परेशान
विभाग नहीं दे रहा ध्यान
कब होगा इस समस्या का निस्तारण
चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड के ग्राम सभा मिश्रपुरा के लाठिया बड़ौरा गांव के कोहार बस्ती मे नाली जाम होने की वजह से नाबदान का पानी रास्ते पर लगा हुआ है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसकी सफाई के लिए प्रधान व सफाईकर्मी कोई दिलचस्पी नहीं लेते हैं। जबकि चुनाव के समय में विकास की गंगा बहाने की चर्चा जोर शोर से हो रही है।
आपको बता दें कि यहां कई सालों पूर्व बनाई गई नालियों की सफाई न होने कि वजह से नालिया जाम हो गयी है। जिससे जलजमाव होने से राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से सफाई कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार धानापुर विकास खंड के कोहार बस्ती निवासी सतीश प्रजापति समेत कई लोगों ने बताया कि लगभग एक साल से गांव में मार्ग पर नाली का पानी बहने से बहुत ज्यादा दुर्गन्ध आ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार निवेदन किया गया लेकिन कोई इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
वहीं दूसरे ग्रामीण ने बताया कि सड़क रास्ते पर पानी में प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीण संतोष प्रजापति, मनबोध यादव, गुड्डू यादव, बहादुर प्रजापति, तेजू प्रमोद, सेचू प्रजापति, जमुना, राजू, तेजू, सहित अन्य लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराकर नाली की मरम्मत कराये जाने कि मांग की है।
इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मिश्रपुरा ग्राम पंचायत के लाठिया बड़ौरा गांव के मेन रास्ते में नाबदान का पानी बहने कि जानकारी सामने आई है। जल्द ही नालियों की सफाई कर इसका समाधान निकाला जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*