जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हैण्डपम्प मरम्मत न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पीने के पानी के लिए हैं परेशान

ग्रामीणों का कहना है कि लोग घरों में उपयोग के अलावा जल पूजन अर्चन के लिए ले जाते है । गर्मी के मौसम में पानी के दूर जाना पड़ता है । गर्मी के कारण आने जाने वाले राहगीर भी रुककर यहां पानी पीते है । बिडंबना है कि इतना कहने के बाद भी सुनवाई नही हो रही है ।
 
 

हरधन में दुर्गा मंदिर के पास लगा है हैंडपम्प

मरम्मत न होने से प्रदर्शन करने को मजबूर हैं ग्रामीण

15 दिनों से केवल मिल रहा आश्वासन 


चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के हरधन गांव में दुर्गा मंदिर के पास लगा हैण्डपम्प खराब होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । एक तरफ लोग इससे पानी पीते है वही  दूसरी तरफ हैण्डपम्प से पानी लेकर माता के मन्दिर में जल भी चढ़ाते है । कई बार इसकी शिकायत की गयी लेकिन शिकायत के बाद भी नही बनवाया गया ।

हरधन में दुर्गा मंदिर के पास लगा हैण्डपम्प विगत 15 दिनों से खराब है । यहां के ग्रामीण हैण्डपम्प से पानी भरकर घरों में उपयोग के लिए देते है । दर्शन पूजन करने वाले भी लोग इसी हैण्डपम्प से जल लेकर माता के मंदिर में पूजन अर्चन करते है। ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों से की गयी लेकिन उसके  बाद भी सम्बंधित विभाग के लोग इसे बनवाने की जरूरत नही समझी । शिकायत के बाद नही सुनवाई होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विभागीय लोगो को चेतावनी दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि लोग घरों में उपयोग के अलावा जल पूजन अर्चन के लिए ले जाते है । गर्मी के मौसम में पानी के दूर जाना पड़ता है । गर्मी के कारण आने जाने वाले राहगीर भी रुककर यहां पानी पीते है । बिडंबना है कि इतना कहने के बाद भी सुनवाई नही हो रही है ।
          
 प्रदर्शन करने वालो में राम चन्द्र,अवधेश यादव,वंश नारायण यादव,विलाश यादव,जन्म यादव,सुभाष,गोबिंद आदि लोग थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*