जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नागेपुर कस्बा में सफाई नहीं होने से लोगों ने किया प्रदर्शन

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा के नागेपुर गांव में बीते महीने भर से अधिक समय से सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से जगह-जगह कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है।
 

नागेपुर गांव में सफाई कर्मी की नहीं हुई नियुक्ति

जगह-जगह कूड़ा करकट का लगा अंबार

देव दिवाली पर भी साफ सफाई नहीं होने पर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा के नागेपुर गांव में बीते महीने भर से अधिक समय से सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से जगह-जगह कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। देव दिवाली पर भी साफ सफाई नहीं होने पर कस्बा के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

आपको बता दें कि व्यापारियों ने चेताया कि शीघ्र सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे। सकलडीहा कस्बा के नागेपुर गांव में कई राष्ट्रीय कृत बैंक, विद्युत विभाग का कार्यालय, तहसील मुख्यालय, सीओ कार्यालय, डायट सहित विभिन्न प्रकार की शिक्षण संस्थान सहित सरकारी कार्यालय है। यहां पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। 

protest

बताते चलें कि बीते कई दिनों से कस्बा में सैकड़ों दुकानों के सामने कूड़ा करकट का अंबार लगने से व्यापारियों में आक्रोश है। इंटर कॉलेज के सामने नाली बजबजा रहा है। गांव में कूड़ा करकट के अंबार से संक्रामक रोग फैलने का डर ग्रामीणों को सताने लगा है। देव दिवाली के दिन भी साफ सफाई नहीं होने पर व्यापारियों ने विभागीय अधिकारी सहित प्रधान के खिलाफ विरोध जताया।


 इस मौके पर विरोध जताने वालों में संतोष, पिंटू चौरसिया, राकेश, टमाटर, टेनी सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*