नऐढई गांव में रास्ते पर बहता है नाबदान का पानी, लोगों में आक्रोश
नैढी में नाबदान के पानी से लोग परेशान
पानी की निकासी न होने से लोगों को परेशानी
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चहनियां क्षेत्र के नैढी गांव में बस्ती में आने जाने वाले मार्ग पर हमेशा पानी भरा रहता है। यहां नाबदान के पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उस मार्ग पर हमेशा पानी भरा रहता है। लोगों को इसी नाबदान के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जिसमें लोग गिरकर चोटहिल भी हो रहे है।
नाबदान के बदबूदार पानी से एक लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऊपर से तरह तरह की बीमारियां भी हो रही है। ग्रामीणों बिरेन्द्र, छोटेलाल, लल्लन राम, रामबिलास, धर्मेंद्र, बलराम, जीरा देवी, सुदामी देवी, नारायण, गुलाब, शीतल, रामजी, मूरत, पप्पू, अशोक आदि कहा ने कि कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई ।
ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों का गांव में आना जाना दुश्वार हो गया है। इसकी शिकायत तहसील दिवस पर भी किया है। शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। यहां की स्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। नाबदान का पानी मार्ग पर भरने से बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे है। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पर धरना करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*