जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कॉलेज ने किया बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित

एम ए प्रथम सेमेस्टर शिक्षाशास्त्र की निशा यादव, बी ए पंचम सेमेस्टर की अनुराधा मौर्य, बीए प्रथम सेमेस्टर से आकृति यादव, श्वेता पाल ने प्रतिभाग किया था।
 

चहनियां के मां खण्डवारी पीजी कालेज में सम्मान

बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

निशा को प्रबन्ध निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने किया सम्मानित

चंदौली जिले के चहनिया में मां खंडवारी पीजी कॉलेज के बच्चों का सम्मान किया गया। स्वामी अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय, परमानंदपुर, शिवपुर, वाराणसी में 30 अक्टूबर को आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मां खंडवारी पीजी कॉलेज चहनियां ,चंदौली की छात्राओं की टीम बैडमिंटन में उपविजेता रही। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रबन्ध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने सम्मानित किया ।
        
एम ए प्रथम सेमेस्टर शिक्षाशास्त्र की निशा यादव, बी ए पंचम सेमेस्टर की अनुराधा मौर्य, बीए प्रथम सेमेस्टर से आकृति यादव, श्वेता पाल ने प्रतिभाग किया था। जिसमें निशा यादव व अनुराधा मौर्य का नागालैंड में ईस्ट जोन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय टीम में चयन हुआ। बालक वर्ग में महाविद्यालय के एमए पंचम सेमेस्टर के छात्र अविनाश कुमार एवं एमए प्रथम सेमेस्टर शिक्षाशास्त्र के छात्र मुसाहिद हुसैन 'लकी' का असम डिब्रूगढ़ में राष्ट्रीय स्तर की आयोजित होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय टीम के लिए बैडमिंटन (बालक वर्ग) के लिए 31 अक्टूबर को संपन्न प्रतियोगिता में स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ।

महाविद्यालय के इन छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्राप्त उपलब्धि के लिए मां खंडवारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक प्रबंधक डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रबंध निदेशक आदरणीय आशुतोष सिंह 'कैलाशी', निदेशक अवनीश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार चौरसिया सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने कोच संतोष सिंह सहित उनकी टीम की उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। साथ ही पूरा महाविद्यालय परिवार इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*