जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फुल्लन सिर्फ नाम नहीं प्रेरणा है, बिरेंद्र बिन्द ने दी शहादत दिवस पर किया याद ​​​​​​​

चंदौली जिले के भुवनेश्वर नाथ बाबा के मंदिर प्रांगण में पूर्व सांसद फूलन देवी के 23वें शहादत दिवस को मनाते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 

समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यक्रम

मनाया गया फूलन देवी का शहादत दिवस

आत्मसम्मान की रक्षा के लिए उनके कार्यों से सीख लेने पर जोर 

 

चंदौली जिले के भुवनेश्वर नाथ बाबा के मंदिर प्रांगण में पूर्व सांसद फूलन देवी के 23वें शहादत दिवस को मनाते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही साथ आत्म सम्मान की रक्षा के लिए उनके कार्यों को आत्मसात करने पर जोर दिया।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद दस्यु सुंदरी वीरांगना स्व. फूलन देवी की 23वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस की तरह मनाया जाता है। गुरुवार को रोहणा स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन करके शहादत दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बिरेंद्र कुमार बिन्द मौजूद थे। 

 phoolan devi death anniversary

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बीरेंद्र कुमार बिन्द ने कहा कि स्व. फूलन देवी के बाल्यकाल से लेकर उनके ऊपर हुए यातनाओं एवम फलस्वरूप अपमान का बदला लेने तक विचार लोगों के सामने रखा। साथ ही लोगों को यह सलाह दिया कि अपनी बहू बेटियों को फूलन जैसी देवी से सीख लेनी चाहिए और उनके ऊपर भी हो रहे दुर्दन्त कृत्यों का बदला भी इसी तरह लेने के लिए तत्पर और तैयार रहना चाहिए।

 phoolan devi death anniversary

कार्यक्रम का अध्यक्षता मोरध्वज बिन्द एवं संचालन बबुआ बियार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ उदय नारायण बिन्द, ठाकुर बिन्द, बलदेव पुजारी, बाबूलाल बिन्द, छांगुर प्रधान, जोखू बिन्द, शम्भू पहलवान, दहारी, राहुल, आनन्द बाबू बिन्द, मनोज बिन्द, श्याम बिन्द, शुद्दु बिन्द, त्रिलोकी बिन्द एवम् सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*