जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगवां चोचकपुर घाट पर पीपा पुल कल से बंद, पैदल यात्रियों हेतु चलेगी नाव

नगवां चोचकपुर घाट पर बनाए गए पीपा के पुल को 7 जनवरी से लेकर महाकुंभ 2025 की समाप्ति तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है, क्योंकि इस पीपे के पुल के पल में लगायी गयीं चेकर्ड प्लेट को महाकुंभ की तैयारी के लिए भेजा जा रहा है।
 

पैदल यात्रियों के लिए नौका संचालन की सुविधा रहेगी उपलब्ध

7 जनवरी से महाकुम्भ 2025 की समाप्ति तक

 पीपे के पुल पर बन्द रहेगा आवागमन

 

चंदौली जिले के नगवां चोचकपुर घाट पर बनाए गए पीपा के पुल को 7 जनवरी से लेकर महाकुंभ 2025 की समाप्ति तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है, क्योंकि इस पीपे के पुल के पल में लगायी गयीं चेकर्ड प्लेट को महाकुंभ की तैयारी के लिए भेजा जा रहा है। इस दौरान पैदल यात्रा करने वाले लोगों के लिए नौका संचालन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 


चंदौली जिले के अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार ने बताया कि जनपद चन्दौली एवं गाजीपुर के मध्य तहसील सकलडीहा के अन्तर्गत नगवां चोचकपुर घाट पर निर्मित पान्टूनपुल में वर्तमान में प्रयोग की जा रही चेकर्ड प्लेट को महाकुम्भ 2025 आवश्यकता के दृष्टिगत प्रयागराज भेजने हेतु लोक निर्माण विभाग उ०प्र० शासन से निर्देश प्राप्त हुए है।


अतः उक्त पान्टून पर दिनांक 7 जनवरी 2025 से महाकुम्भ 2025 की समाप्ति तक आवागमन बन्द रहेगा। उक्त अवधि में पैदल यात्रियों हेतु नौका संचालन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*