वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, हरीतिमा अमृत वन के अंतर्गत सम्पन्न हुआ पौधारोपण
पौधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ जागरूकता अभियान
450 छात्र-छात्राएं बने महाअभियान के हिस्सा
जियो टैग के साथ किया गया पौधारोपण कार्य
आज सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि लोगों को पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का महत्व समाझाया और बताया जा सके।
प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा क्षेत्राधिकारी वाराणसी एवं कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आदेश के अनुपालन में प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे के नेतृत्व में महाविद्यालय की विविध सेवा प्रभाग भारत स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्र तथा विविध संकाय के छात्राओं ने मिलकर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण के साथ कुल लगभग 450 छात्र-छात्राएं महाअभियान के हिस्सा बने। सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य ने अपने कर कमल से एक फलदार आम का पौधा लगाया। शुभारंभ करते ही वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र यादव, श्याम लाल यादव, डॉ अनिल तिवारी एवं रोवर्स रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर विजेंद्र सिंह एवं प्रीतम उपाध्याय ने अपने आवंटित टीमों के अनुसार निर्दिष्ट स्थानों पर जियो टैग के साथ पौधारोपण के महा अभियान का श्रीगणेश किया।

समस्त विभागाध्यक्ष अपनी-अपनी विभाग के सामने छायादार फलदार पौधे जिसमें आम, जामुन, आंवला, अमरूद के साथ नीम, शीशम, सागौन आदि का पौधा लगाते हुए जियो टैग फोटो भी खींच कर सोशल मीडिया पर डाला। पौधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ प्राचार्य के निर्देशन में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जो कॉलेज से होते हुए नागेपुर इटवा सकलडीहा भ्रमण करते हुए बी एड छात्रावास सकलडीहा पहुंची जहां पर शिक्षण संकाय के छात्र छात्राओं ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया तथा वृहद पौधारोपण में अपना सहयोग प्रदान किया।
तहसील भ्रमण करते हुए यह रैली जिला समाज कल्याण द्वारा निर्मित छात्रावास पर पहुंचकर उसके ग्राउंड में भी पौधों को रोपित किया। प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को यह संकल्प दिलाया कि सिर्फ पौधा लगा देना ही इस मिशन की पूर्ति नहीं करता जब तक हम यह संकल्प नहीं लेते कि हमारे द्वारा लगाया गया पौधा निज देखरेख में सिंचन के माध्यम से पुष्पित पल्लवित ना हो जाए तब तक मिशन अधूरा ही रहेगा। अतः हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि भारत को हरा भरा बनाने के इस महा अभियान में जो पर्यावरणीय विविध समस्याओं का एक उपचार सिर्फ धरती के आवरण को हरित कर प्राप्त किया जा सकता है।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह, प्रो० दयानिधि सिंह यादव, प्रो० इंद्रदेव सिंह, प्रोफेसर शमीम राईन, श्री संदीप कुमार सिंह, प्रोफेसर एमपी सिंह, विभागाध्यक्ष समाचार डॉक्टर दयाशंकर यादव, डॉ अभय कुमार वर्मा,डॉ विकास जायसवाल, डॉक्टर यज्ञ नाथ पांडे, श्री अजय कुमार यादव, श्री दीपक दुबे, श्री कविंदर नारायण, भोजू राम, बृजमोहन, सहित आदि समस्त कर्मचारियों ने श्रमदान के माध्यम से गड्ढों को तैयार किया व पौधा रोपण में सहयोग किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






