अधिक से अधिक पौधे लगाने की पहल, क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय देखा नर्सरी का हाल

उपप्रभागीय वनाधिकारी सत्यपाल प्रसाद नर्सरी का किया निरीक्षण
पौधरोपण हेतु वन विभाग ने शुरू की तैयारी
वन विभाग द्वारा की जा रही तैयार नर्सरी की जांच
चंदौली जिले में वर्षाकाल 2023 में पौधरोपण हेतु वन विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रमुख वन संरक्षक लखनऊ के निर्देश में विभागीय अधिकारीयो के साथ वन विभाग की मूल्यांकन टीम द्वारा चहनियां रेंज के द्वारा तैयार किये गये नर्सरियों में पौधों की जांच की गयी।
अनुश्रवण व मूल्यांकन इकाई के प्रभारी अनुराग सिंह व टीम एवं उपप्रभागीय वनाधिकारी चकिया सत्यपाल प्रसाद ने चहनियां वन विभाग द्वारा तैयार नर्सरी की जांच किया। अधिकारीद्वय द्वारा टीम चहनियां के कार्यों संतोषजनक पाये जाने पर प्रशंसा किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि वर्षाकाल में प्रत्येक व्यक्ति को दो-दो पौधे आम, जामुन, महुआ, इमली, पीपल, गूलर, पाकड़ नीम आदि को लगाना चाहिए। एक पौधा दस पुत्रों के समान है। ये पौधे तैयार होने पर आपको शुद्ध हवा तो देता ही है। साथ ही भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भी काम आयेगा। पर्यावरण संतुलित रखने के लिए हम सब को मिलकर पौधरोपण करने की जरूरत है ।
इस दौरान वन दरोगा राजकुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, सियाराम, मनोज, शकील आदि वन कर्मी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*