सभी गरीबों के हो पक्के मकान का सपना पूरा करेंगे प्रधानमंत्री, हमको करने है सहयोग
3 करोड़ गरीबों का बनना है पीएम आवास
चहनिया खंड विकास क्षेत्र पंचायत सभागार में हुयी प्रधानों व बीडीसी की मीटिंग
सबको संबोधित करके प्रमुख अरुण जायसवाल ने किया प्रोत्साहित
चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड क्षेत्र पंचायत सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदूस्यों के साथ प्रधानमंत्री आवास को लेकर संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें असहायों गरीबों के आवास पर व्यापक चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि अरुण कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि सभी गरीबों के पास पक्की छत हो। भारत वर्ष में एक सौ चालीस करोड़ कि जनसंख्या में पूरे भारत वर्ष में तीन करोड़ आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने हैं। आप सभी लोग अपने ग्राम पंचायतों के उन गांवों के गरीबों की मदद कर सकते हैं, जो इसके पात्र हों। उन लोगों को जोड़ते हुए आप सभी लोगों को उनको छत दिलाने का कार्य करें। सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को इमानदारी पूर्वक धरातल पर उतरने का प्रयास करें।
अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारे देश यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को पक्का छत दे रहे हैं। आज से ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी लोग मिलकर गांव में सर्वे कर गरीबों को पक्का छत दिलाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें । हम चाहते हैं कि विकास को लेकर हम जनपद में ही नहीं प्रदेश में नंबर रहें। अगर हम प्रयास पूरे मनोयोग के साथ मिलकर करेंगे तो एक फिर हमारा जिला नम्बर एक पर लाया जा सकता है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे चालू होने वाला है। आप सभी लोग आश्रय विहीन, भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले, मजदूरी करने वाले परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवार कच्ची दीवारों, कच्ची छत के साथ केवल एक कमरा,16 से 59 साल के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं हैं व पुरुष सदस्य नहीं होने वाले महिला मुखिया परिवार, दिव्यांगजन सदस्य एवं परिवार में अन्य कोई शारीरिक रूप से सक्षम वयस्क सदस्य नहीं हैं, आदिम जनजाति समूह वैधानिक रूप से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूरों का अनुपालन करते हुए वर्ष 2024-25 से 2028 तक बनने वाली पात्रता सूची देते हुए प्रत्येक लाभार्थी अपने ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कर उनको आवास दिलाने का प्रयास करें। साथ ही जो भी सहयोग कि जरूरत है, तो हमें तत्काल सूचित करें। अस दौरान सभी को भरपूर सहयोग दिया जाएगा।
इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ ओमप्रकाश, एकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, आईएसबी नित्यानंद सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, मनोज कुमार, ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह, जयराम शास्त्री, दिलीप कुमार अजीत सिंह, रिंकु गुप्ता, राम अशीष यादव, राजेश गुप्ता, सिद्धार्थ मौर्या, अभय यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, संजय चौरसिया, सतीश भारतीय, मुकेश खरवार, हज़ारी लाल, रामनरेश यादव, अक्षय यादव, राजेश यादव, राकेश राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*