जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्रामीणों संग विधायक सुशील सिंह ने सुनी प्रधानमंत्री के दिल की बात, मन की बात का 107वां कार्यक्रम

मन की बात में  आज प्रधानमंत्री ने कहा कि हम 26 नवंबर को इस दिन को हम सभी कभी नहीं भूल सकते हैं।  27 नवंबर को गुरु नानक जयंती व  देव दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।
 

जनौली गांव में विधायक ने सुनी मन की बात

प्रधानमंत्री की जमकर की तारीफ

सरकार की योजनाओं को भी गिनाया

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के जनौली गांव में विधायक सुशील सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को सुनने के एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुना।

इस दौरान सैयदराजा विधायक ने कहा कि मन की बात यानि दिल से बात.. के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित  एक भारतीय रेडियो कार्यक्रम है, जिसमें ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के द्वारा सबसे पहले अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था। पहले मन की बात के बाद से लेकर अब तक 107 एपिसोड हो चुके हैं।  कहा कि नरेंद्र मोदी जी मन की बात में किसी भी प्रकार की राजनीतिक चर्चा से बचते हैं। यह एक सामाजिक संवाद है, जिसका मूल उद्देश्य एक ऐसी सामाजिक संपदा का निर्माण करना है जो देश को प्रेरणा प्रदान करती है।

 MLA Sushil Singh

 मन की बात में  आज प्रधानमंत्री ने कहा कि हम 26 नवंबर को इस दिन को हम सभी कभी नहीं भूल सकते हैं।  27 नवंबर को गुरु नानक जयंती व  देव दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर सुशील सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने अमृत सरोवर का रूप देकर तालाबों का कायाकल्प और सुंदरीकरण  का कार्य कराया और उसने सनातन धर्म की बात कही। उन्होंने कहा कि  मोदी जी पिछले दिनों देश के हर गांव के हर घर से मिट्टी  व चावल संग्रह करने का आग्रह किया था, जिसे अमर शहीद परिजनों के घर से  लिया गया फिर अमृत कलश यात्रा निकाली गई।

 MLA Sushil Singh

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, राम जी तिवारी, राजेश तिवारी, श्रीराम चौबे, राधेश्याम सिंह, अशोक सिंह, नागेंद्र भारती , सुजीत सिंह , बृजमोहन चौबे, अजीत पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*