पीएम श्री विद्यालय जमुनीपुर में वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजन
विद्यालय में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम
विजेताओं को मिला पुरस्कार
चंदौली जिले के सकलडीहा विकासखंड के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय जमुनीपुर में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कंपोजिट विद्यालय जमुनीपुर का चयन पीएम श्री विद्यालय के रूप में किया गया है।
प्रधानमंत्री स्कूल फ़ॉर राइजिंग इंडिया के तहत पूरे जनपद में आठ विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसमें विकासखंड सकलडीहा के कंपोजिट विद्यालय जमुनीपुर को भी पीएम श्री के अंतर्गत चयन किया गया है। शासन की मंशा है कि पीएम श्री के तहत चयनित सारे विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों का मानसिक और शारीरिक के साथ साथ सर्वांगीण विकास के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
इसी क्रम में कल दिनांक 28 दिसंबर से पीएम श्री विद्यालय जमुनीपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्री प्राइमरी (बाल वाटिका) के बच्चों की 50 मीटर की रेस, जलेबी रेस, टैग आफ वार, प्राथमिक के बच्चों के जलेबी रेस, 50 मीटर, 100 मीटर रेस तथा बालक बालिका कबड्डी मैच के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस तथा बालक बालिका वॉलीबॉल का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं को प्रधानाध्यपिका प्रीति अग्निहोत्री के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सभा जमुनीपुर के सम्मानित नागरिक शशिधर सिंह रहे। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के बाद पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत गाया गया। उसके बाद नारी की महत्ता के ऊपर एक मोटिवेशन भाषण कविता नामक छात्रा द्वारा दी गई और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ड्रामा का आयोजन, नृत्य देशभक्ति गानों पर किये गए तथा बहुत सारे संस्कृत कार्यक्रम किए गए।
वार्षिकोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी और कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा और शिक्षकों द्वारा बनाए गए शिक्षण सामग्री का भी प्रदर्शन और मंचन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में खास करके नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही लुत्फ उठाया और पूरे जोश के साथ विद्यालय परिवार ने इसमें प्रतिभाग कर रहे बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उपस्थित पंकज पाठक, संजय कुमार पटेल, रामअवध राम,प्रियंका सिंह, कर्णिका सिंह, राजेश कुमार राय, अनिता कुमारी, अनिल कुमार व मोनी पटवा व विद्यालय की रसोइया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने भी अपना पूरा सहयोग किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*