जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तालाब मालिक ने निगरानी से हटाया तो जहर डालकर ले ली हजारों मछलियों की जान

भुक्तभोगी ने बताया गांव के एक व्यक्ति को निगरानी के लिए विगत चार वर्षों से तालाब दिया था, परन्तु उस व्यक्ति ने चोरी से रात्रि में मछलियां मारकर बेच दिया करता था।
 

तालाब में डाल दिया जहर

धानापुर विकास खण्ड के जमुर्खा गांव का मामला

हजारों रूपये का मालिक को नुकसान

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के जमुर्खा गांव के तालाब में गांव के एक व्यक्ति द्वारा फूड प्वाइजनिंग की दवा डालने से कई कुंतल मछलियां मर गयी हैं। इसके बाद भुक्तभोगी मुन्नी लाल बिन्द ने धीना थाने में गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

आपको बता दें कि सकलडीहा तहसील  प्रशासन से नीलामी में मुन्नीलाल बिन्द ने बोली लगाकर तालाब का पट्टा तहसील प्रशासन द्वारा दस वर्ष के लिए लिया गया है। सात वर्ष बीत चुके हैं। भुक्तभोगी ने बताया गांव के एक व्यक्ति को निगरानी के लिए विगत चार वर्षों से तालाब दिया था, परन्तु उस व्यक्ति ने चोरी से रात्रि में मछलियां मारकर बेच दिया करता था। पूछने पर कुछ नहीं बताता था। इस वर्ष गांव के ही दूसरे व्यक्ति मुन्नू राम को निगरानी के लिए रखा हैं, जिससे पहले वाला व्यक्ति नाराज चल रहा था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह मुझसे तालाब मांग रहा था, जिसे इंकार कर दिया था। ऐसा लगता है कि उसी ने नाराज होकर व्यक्ति ने कमालपुर बाजार में शराब पी कर कुछ लोगों से साथ मिलकर मारा पीटा था, जिसके खिलाफ कमालपुर चौकी पर उस व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दिया था। जिससे उसने धमकी दिया था कि देखते हैं कि कैसे मछली मारने का धंधा कर लेते हो। उसी खुन्नस खाए व्यक्ति ने तालाब में जहर डाल दिया है, जिससे हजारों रूपये क़ीमत की मछलियां मर गयीं हैं। उस ब्यक्ति के खिलाफ लिखित तहरीर धीना थाने में दी गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*