धीरज की हत्या मामले में पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल, पकड़े गए हैं हत्या के आरोपी
प्रेमी छात्र को पीट-पीटकर परिजनों ने उतारा मौत के घाट
कक्षा 12 का छात्र था प्रेमी धीरज कुमार
कक्षा 10 की लड़की के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग
हत्या के बाद पकड़े गए लड़की के रिश्तेदार
चंदौली जिले में बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल गई किशोरी से मिलने पहुंचे युवक की पीटकर हत्या के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटा रही है। वहीं मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गयी है।
आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले राम सिंगार श्रीनगर सीआरपीएफ कैंप में एसआई जीडी के पद पर कार्यरत हैं। वह आजकल घर छुट्टी पर आए हुए हैं। इनका 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार कक्षा 12 का छात्र था। धीरज का गांव के ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिनों प्रेमिका अपने ननिहाल चली गई थी। इस दौरान युवक बीते सोमवार की देर शाम प्रेमिका से मिलने के लिए ननिहाल चला गया। लेकिन इसकी जानकारी होने ननिहाल के लोगों ने लड़के लड़की के साथ देखने के बाद पकड़ लिया और। लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी होने पर सीओ रघुराज, थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लड़की के ननिहाल वालों को हिरासत में भी ले लिया है और मामले में कार्रवाई कर रही है।
पिता राम सिंगार राम, माता धनमत देवी, बड़ा भाई नीरज, बड़ी बहन मोनिका और दीपिका का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*