जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लगातार हो रही है आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग, बलुआ पुल पर चेकिंग करती रही पुलिस

  आगामी एक जून को मतदान होना है। जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार प्रसार में लग गये है।
 
चंदौली जिले में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है,पुलिस द्वारा बलुआ व सैदपुर बार्डर वाहनों की चेकिंग बढ़ गयी है । हर आने जाने वाले चार पहिया बड़े व छोटे वाहनों की चेकिंग हो रहा है ।

              
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव के तहत सातवें और अंतिम चरण के मतदान वाले क्षेत्र जनपद चंदौली, वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में सकुशल चुनाव सम्पन्न हो इसके के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। सोमवार को बलुआ इंस्पेक्टर शैलेष कुमार मिश्रा ने हम राहियों के साथ चंदौली ,वाराणसी सीमा के बलुआ तिराहे पर दोनों तरफ से आने जाने वाली सीमा पर पूरी  चौकसी के साथ सभी संदिग्धों पर नजर बनाने के साथ आवागमन कर रहे चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग किया जिससे वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।

  आगामी एक जून को मतदान होना है। जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार प्रसार में लग गये है। चुनाव प्रचार में तेजी आने के साथ ही प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय होकर चुनाव सकुशल और शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए कमर कस चुका है।  वाहन स्वामियों और चालकों में हड़कम्प मचा हुआ है ।

इस दौरान बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा ने बताया कि वाहनों में अवैध सामान, झंडा,बैनर,शराब,ज्यादा मात्रा में रुपया ले जाने वाले वाहनों की जांच किया जा रहा है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*