जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशु तस्करों की गाड़ी के चपेट में आकर चंदौली जिले का सिपाही दुर्गेश सिंह शहीद, इलाज के दौरान हुई मौत

दुर्गेश सिंह, जौनपुर के चंदवक थाने में तैनात थे। शनिवार को पशु तस्करों की घेराबंदी के दौरान अपराधियों का वाहन सड़क किनारे खड़े दुर्गेश को कुचलता हुआ निकल गया।
 

चंदवक थाने में तैनात थे सिपाही दुर्गेश सिंह

पुलिस की घेराबंदी से भाग रहे पशु तस्करों की गाड़ी ने कुचला

वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सिपाही दुर्गेश सिंह की हुई मौत

गांव में शोक की लहर

जौनपुर में पुलिस की घेराबंदी से बचकर भाग रहे पशु तस्करों के वाहन ने शनिवार को ड्यूटी पर तैनात चदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के उकनी वीरमराय गांव निवासी सिपाही दुर्गेश सिंह (35 वर्ष) को रौंद दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाक के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

आपको बता दें कि दुर्गेश सिंह, जौनपुर के चंदवक थाने में तैनात थे। शनिवार को पशु तस्करों की घेराबंदी के दौरान अपराधियों का वाहन सड़क किनारे खड़े दुर्गेश को कुचलता हुआ निकल गया। साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बताते चलें कि दुर्गेश सिंह के परिवार में पत्नी प्रियंका, छह वर्षीय बेटी अपर्णा और चार वर्षीय नित्या हैं। पत्नी और दोनों बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पिता दीना सिंह और बड़े भाई रानू सिंह सहित अन्य परिजनों को भी गहरा सदमा लगा है। परिवार के लोग वाराणसी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए हैं।

दुर्गेश सिंह को राजकीय सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। घटना के बाद जौनपुर पुलिस और एसओजी टीम ने घटनास्थल से 24 किलोमीटर दूर तस्करों को घेरा और एनकाउंटर में एक को ढेर कर दिया। वहीं दो को गोली लगी है। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*