सकलडीहा पीजी कॉलेज में हुआ पुलिस की पाठशाला का आयोजन
महिलाओं में जागरूकता फैलाने की पहल
पुलिस की पाठशाला से दी जा रही जानकारी
प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को मिला पुरस्कार
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना व अमर उजाला फाऊंडेशन तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस की पाठशाला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन डॉक्टर यज्ञनाथ पांडे ने किया।
इस कार्यक्रम में सदर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने पुलिस के विभिन्न कार्यों महिला संबंधी शिकायतों के निस्तारण एवं उनके सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की एवं छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव, श्यामलाल सिंह यादव एवं डॉ अनिल तिवारी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने वक्तव्य दिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं में जागरूकता फैलेगी और इस प्रकार के कार्यक्रम एक अंतराल पर होने चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रश्न पूछने वाले छात्र-छात्राओं को अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से एक किताब देकर पुरस्कृत भी किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। धन्यवाद ज्ञापन महिला सशक्तिकरण की प्रभारी डॉक्टर सीता मिश्रा ने दिया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव, डा. वंदना कुमारी, मीनू श्रीवास्तव, रीता सिंह, प्रीतम उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव एवम भारी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*