जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम के मेले में खो गयीं थीं दो बच्चियां, पुलिस ने परिजनों में सौंपा

जानकारी में रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में बलिया व धानापुर के अपने परिजनों संग आये दो बच्चे भटक गये थे। उनको सुरक्षित परिजनों को बलुआ पुलिस ने सुपुर्द किया गया। 
 

बलिया व धानापुर इलाके की खो गयीं थी बच्चियां

परिजनों से बिछड़ने के बाद बेसुध हो गयीं थी बच्चियां

पुलिस ने दोनों बच्चियों को परिजनों से मिलाया

चंदौली जिले में  आज से प्रारम्भ हुए तीन दिवसीय बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव समारोह में दर्शन पूजन करने आए लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है।

बताया जा रहा है कि दिनांक 13-15 सितम्बर तक थाना बलुआ अन्तर्गत रामगढ़ में आयोजित हो रहे अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया है। मेले में आने वाले प्रत्येक दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा। आज अपने परिजनों से बिछड़े व खोये 2 बच्चियों को पुलिस बल द्वारा अथक प्रयास कर उनके परिजनों से मिलवाया गया।

जानकारी में रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में बलिया व धानापुर के अपने परिजनों संग आये दो बच्चे भटक गये थे। उनको सुरक्षित परिजनों को बलुआ पुलिस ने सुपुर्द किया गया।  रामगढ़ मठ में सुल्तानपुर बलिया के 3 वर्षीय गौरी को व खरखोलिया धानापुर के 4 वर्षीय दिव्या मेले में खो गयी थी। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना बलुआ पुलिस को दी गयी थी।

बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने दोनों बच्चों को परिजनों से मिलाया गया है। खोए गए बच्चों को पाकर परिजन खुश हो गये हैं। वहीं बलुआ पुलिस को धन्यबाद दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*