कागजों पर चल रहा गड्ढा पाटने व सड़क बनाने का काम, 8 सालों से जोह रहे हैं मरम्मत की बाट
सड़क हो गई झील में तब्दील
सैयदराजा विधायक का भी नहीं जाता ध्यान
सांसद जी ने कई साल से दे रखा है आश्वासन
न जाने कब बनेगी कमालपुर बाजार से जमुर्खा गांव जाने वाली सड़क
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के कमालपुर बाजार से जमुर्खा गांव तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क उपेक्षा के कारण जर्जर होने लगी है। यहां पर 500 मीटर सड़क गड्ढों व पानी भरने से झील बन गई है।
लोगों का कहना है कि इस सड़क को बनवाने का आश्वासन देने के बाग सांसदजी का 2 कार्यकाल गुजर गया। वहीं विधायक का दूसरा कार्यकाल अभी चल रहा। इसके बावजूद यह सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। सड़क खराब होने बाजार में ग्राहकों को आने जाने में असुविधा हो रही। ग्रामीणों ने सांसद व विधायक से कई बार गुहार लगाई, पर उनसे अब तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा, काम आज तक नहीं हो पाया।
लोगों ने कहा कि इस सड़क पर राहगीरों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। रात के अंधेरे में कई बार लोगों को चोटें लग चुकी हैं। इसके लिए लोगों ने कई बार अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ऐसे लोगों में रोष है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क को लेकर पहले भी कई बार विरोध करना पड़ा था। जर्जर सड़क से रोजमर्रा के कार्यों में काफी परेशानी होती है। टूटी हुई सड़क से वाहन नहीं निकल पाते, जिसके कारण अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। वहीं बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है। सड़क टूटने के कारण स्कूल वैन बच्चों को दूर छोड़ जाती है।
इस संबंध में व्यापारी ने कहा कि उसके सामने की सड़क नहीं बनने से व्यापार पर असर पड़ रहा। जिससे इस सड़क के किनारे कई दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी।
वहीं इस संबंध में ग्रामीण का कहना है कि सरकार द्वारा केवल कागजों में सड़क बनाने का काम चल रहा। खराब सड़कों पर अफसरों व नेताओं की नजर ही नही जा रही है। आखिर 8-9 साल में इस सड़क की मरम्मत क्यों नहीं की गयी। क्या इस गांव के लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है क्या।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*