जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

10 वर्षों से क्षतिग्रस्त है ये मार्ग, भगवान भरोसे इस पर चल रहे हैं राहगीर

खण्डवारी बन्धवापर जाने वाला मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिच बनाया गया है,  जो विगत दस वर्षों से क्षतिग्रस्त है।
 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी सड़क

अब अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसू

खण्डवारी गांव के बंधवा जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग का हाल बेहाल

चंदौली जिले के चहनियां कस्बा स्थित पास सटे खण्डवारी बन्धवापर जाने वाला मार्ग विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। यह मार्ग दर्जनों गांव को जोड़ने के साथ ही प्रसिद्ध मंदिर मां खण्डवारी देवी को जाता है, जबकि दो वर्ष पूर्व प्रधानपति सतीश गुप्ता द्वारा सड़क मरम्मत के लिए पत्रक अधिकारियों को दिया गया था। सड़क मरम्मत न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

चहनियां कस्बा का 90 प्रतिशत हिस्सा खण्डवारी गांव सभा में है। इसी से सटा खण्डवारी बन्धवापर जाने वाला मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिच बनाया गया है,  जो विगत दस वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग से आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग आते जाते हैं, जिसमें बन्धवापर, सराय, बलुआ, महुआरी खास, बिसुपुर, रानेपुर आदि गांव शामिल हैं।  इस मार्ग प्रसिद्ध देवी मां खण्डवारी देवी का मन्दिर भी है, जहाँ सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन पूजन करने आते हैं ।

यह मार्ग विगत दस वर्ष से क्षतिग्रस्त होकर जगह जगह गढ्ढे में तब्दील हो गया है । प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया कि मार्ग के निर्माण के लिए हमने पत्रक अधिकारियों को दिया है। किन्तु लोक निर्माण विभाग को दर्जनों बार सूचना देने के बाद भी नहीं बनवाया गया। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग गिरकर चोटिल होते हैं। इधर लगभग हर मार्ग का मरम्मत हो गया है, केवल यही मार्ग अभी तक बचा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*