चहनिया इलाके में घटिया क्वालिटी की बन रही है सड़क, जांच के बाद ठेकेदार और एजेंसी पर होगा तगड़ा एक्शन

संपर्क मार्ग के निर्माण में अनियमितता का आरोप
लोकल जेई एक बार फिर से करेंगे जांच
शिकायत की पुष्टि होने पर होगा एक्शन
चंदौली जिले के टांडाकला मारूफपुर मुख्य मार्ग से जुड़ी रमदत्तपुर पट्टी व चकिया बिहारी मिश्र गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मानक के विपरीत कोलतार, गिट्टी आदि घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत की है। इस शिकायत के बाद मामले में जांच पड़ताल और कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, यह संपर्क मार्ग पहले से क्षतिग्रस्त था, जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार मरम्मत की मांग की थी। उनकी मांग पर लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा करीब 1200 मीटर लंबे मार्ग की मरम्मत कराई जा रही है। परंतु कार्य की गुणवत्ता को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क को बनाने में घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने की शिकायत
नवनीत, प्रिंस, नथुनी, शैलेंद्र, सुखराम, अशोक, बलवंत, विजय बहादुर, मनोज व शेखर समेत कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है, जिससे कुछ ही समय में यह सड़क फिर से खराब हो सकती है। उन्होंने कार्य की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि लाखों रुपए खर्च करके बन रही सड़क की गुणवत्ता की कोई भी आदमी जांच नहीं कर रहा है,जिससे ठेकेदार मनमाना कम कर रहा है।
जेई ने कहा – गुणवत्ता की फिर से होगी जांच
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता (जेई) संजय यादव ने बताया कि कार्य मानक के अनुरूप कराया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के मद्देनजर एक बार फिर मौके पर जाकर निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। यदि अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। लोगों की शिकायत का संज्ञान लिया गया है और जल्द ही इस मामले में असर दिखाई देगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*