जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चहनिया इलाके की सड़क झील में तब्दील, लोग गिरकर हो रहे घायल

बारिश के दिनों उन आधी अधूरी नालियों से आया हुआ पानी मारूफपुर गांव के सामने जर्ज़र एवं बदहाल सड़क पर जमा हो जा रहा है। जिससे मुख्य सड़क झील में तब्दील हो जा रही है।
 

मारूफपुर बाजार में बदहाल है मुख्य सड़क

पानी में चलकर आते जाते हैं लोग

लोगों को कई महीनों से झेलना पड़ रहा दर्द

चंदौली जिले के तीरगाँवा से चंदौली तक बन रही फोरलेन हाईवे पर स्थित गांव के सामने की मुख्य सड़क पर बारिश के बाद झील में बदल जा रही है। जिससे आम राहगीरों के साथ स्कूली बच्चे आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। व्यापारियों का धंधा पूरी तरह चौपट हो रहा है। वहीं जिम्मेदार मौन है जिससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।
                   
तीरगाँवा से चंदौली तक निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे कार्यदाई एपको कंपनी के अधिकारीयों कर्मचारियों के मनमाने व तानाशाही पूर्ण रवैये के कारण लोगों के लिये सर दर्द बन गया है। सड़क के दोनों पटरियों के किनारे किनारे नाली का आधा अधूरा निर्माण कराकर, जगह गड्ढे छोड़ दिया गया है। बारिश के दिनों उन आधी अधूरी नालियों से आया हुआ पानी मारूफपुर गांव के सामने जर्ज़र एवं बदहाल सड़क पर जमा हो जा रहा है। जिससे मुख्य सड़क झील में तब्दील हो जा रही है।

सड़क पर बने हुए गड्ढे बरसात के गंदे पानी में न दिखने की वजह से आम राहगीर व स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं सड़क पर पानी भरने के कारण ग्राहक न आने से व्यापारियों के धंधे पूरी तरह चौपट हो गये हैं। वहीं कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों व जन प्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*