डीएम साहब प्रधान से कहकर बनवा दीजिए स्कूल जाने वाला रास्ता, कैसे स्कूल जाएंगे बच्चे
महमदपुर जमालपुर में कीचड़ भरे मार्ग से होकर विद्यालय जाते हैं बच्चे,
सड़क की मरम्मत के लिए कई बार लगाई है गुहार
फिर भी किसी ने नहीं सुनी स्कूल की फरियाद
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के महमदपुर-जमालपुर स्थित गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के बच्चे कीचड़ भरे मार्ग से आते जाते है । बच्चों के अभिभावकों ने मार्ग पर पानी से निजात के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगाई थी ।
आपको बता दें कि महमदपुर -जमालपुर में बना चकरोड क्षतिग्रस्त होकर जगह जगह गढ्ढा हो गया है । इस मार्ग से टाण्डा, सरौली गांव के लोग भी तीरगांवा होते हुए सैदपुर गाजीपुर जाते है। इसी मार्ग से प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी आते जाते है । मार्ग पर जगह जगह गढ्ढा होने से बरसात में मार्ग पर कीचड़ व पानी भर जाता है ।
आप खुद ही देख सकते हैं मजबूरी में बच्चे कीचड़ भरे मार्ग से आते जाते है । इसी में वाहन आने जाने से छींटा पड़ने से बच्चो, अध्यापकों व ग्रामीणों के कपड़े भी गन्दे हो जाते है । कभी कभी बच्चे इसमे फिसलकर गिरकर चोटिल हो जाते है ।
जानकारी के अनुसार अभिभावकों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई किन्तु इसकी मरम्मत आज तक किसी ने नहीं कराई । जिसे लेकर अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*