जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बदहाल सड़क से राहगीर हैं परेशान, कब बनेगी ये खराब सड़क

बीते कई साल से सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। जबकि इसी मार्ग पर सलेमपुर स्थित जयहिंद इंटर कालेज है। जहाँ बोर्ड परीक्षा संचालित हैं। सड़क जर्जर होने के कारण परीक्षार्थियों को काफी है समस्या हो रही है।
 

अफसरों और नेताओं ने नहीं सुनी फरियाद

मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी हो चुकी है शिकायत

कई सालों से खराब है ये सड़क

चुनाव के पहले ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में धरहरा से होकर सलेमपुर व रानेपुर जाने वाला पांच किलो मीटर मार्ग वर्षों से बदहाल है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या होती है। सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस समस्या को लेकर समाजसेवी अमित सिंह ने बीते दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में है। इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिसे लेकर लोग में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
बताते चलें कि चहनिया और धानापुर ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाने के लिए धरहरा से होकर सलेमपुर वय रानेपुर मार्ग कई गांव जाने के लिए प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग से होकर गोपालीपुर, बछौली, ङित्तमपुर, भलेहटा, प्रभुपुर, इंटवा, अमिलाई, रानेपुर से सलेमपुर जाने वाला मार्ग गड्ढे में तब्दील जजरण जमुरना, केशवपुर, शिवदासीपुर, रमरेपुर, विरना, मौहरगंज, रमौली सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण रानेपुर सलेमपुर होते हुए सकलडीहा तहसील मुख्यालय आते हैं।

बीते कई साल से सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। जबकि इसी मार्ग पर सलेमपुर स्थित जयहिंद इंटर कालेज है। जहाँ बोर्ड परीक्षा संचालित हैं। सड़क जर्जर होने के कारण परीक्षार्थियों को काफी है समस्या हो रही है। आरोप है कि सड़क निर्माण नहीं होने के कारण आये दिन ग्रामीण और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। जबकि समाजसेवी अमित सिंह द्वारा सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत किया गया है। इसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
इस बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसर राजेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त मार्ग की मुख्यमंत्री पोर्टल पर आइजीआरए के माध्यम से शिकायत मिली है। विशेष मरम्मत कार्ययोजना  अंतर्गत स्वीकृत है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*