जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिव मंदिर को जाने वाली गली बदहाल, श्रद्धालु नाबदान से होकर जाने को मजबूर

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर उदासीनता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। बुजुर्गों और महिलाओं को खास तौर पर इस गली से गुजरते समय परेशानी होती है।
 

खस्ताहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी

ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

प्रधान बोले- विवादित है गांव की ये गली

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के सिरकलपुर गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंचने वाली गली इन दिनों बदहाली का शिकार है। गली पूरी तरह से नबदान में तब्दील हो चुकी है, जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोजाना गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।

गांव के बीचो-बीच स्थित यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है, जहां रोजाना 40-50 ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। सावन माह में यह संख्या सैकड़ों में पहुंच जाती है, लेकिन मंदिर तक पहुंचने का रास्ता श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को चुनौती देता नजर आता है। श्रद्धालु जूते-चप्पल हाथ में लेकर कीचड़ भरी गली से होकर मंदिर पहुंचने को विवश हैं।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर उदासीनता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। बुजुर्गों और महिलाओं को खास तौर पर इस गली से गुजरते समय परेशानी होती है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान सत्येन्द्र कुमार यादव का कहना है कि "गली विवादित है और कुछ लोग पानी की निकासी नहीं होने देते हैं। बजट सीमित है और दो गांवों – गोपालपुर और सिरकलपुर – में काम कराना होता है।"

वहीं, बरहनी के खंड विकास अधिकारी शेतांक सिंह ने बताया कि "शिकायत मिली है। मैं अभी एक सप्ताह पहले ही चार्ज में आया हूं। जल्द ही मौके का निरीक्षण कराकर गली को दुरुस्त कराने की कार्यवाही की जाएगी।"

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस गली का निर्माण कराया जाए, जिससे शिव मंदिर तक श्रद्धालुओं का पहुंचना सुगम हो सके और धार्मिक आस्था का सम्मान बना रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*