जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों ने किया प्रतिभाग

हर साल 2 दिसंबर को पूरी दुनिया में इस दिन को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है । ताकि दुनिया भर में कम सेवा,तकनीक शिक्षा वाले समुदायों में जागरूकता पैदा की जा सके ।
 

चंदौली जिले के चहनिया कस्बा स्थित जॉब्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से विश्व कंप्यूटर दिवस पर  बच्चों के बीच कंप्यूटर ज्ञान, पोस्टर प्रतियोगिता व प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया ।

world computer literary day

बताते चले कि संस्था के प्रबंधक पवन कुमार मौर्य ने कंप्यूटर दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर साल 2 दिसंबर को पूरी दुनिया में इस दिन को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है । ताकि दुनिया भर में कम सेवा,तकनीक शिक्षा वाले समुदायों में जागरूकता पैदा की जा सके । छात्र ज्ञान चौरसिया ने बताया कि डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया जा सके। वही छात्र  राज ने बताया यह दिन विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं में तकनीकी कौशल को बढ़ावा देता है । नंदनी ने  कंप्यूटर के  उद्देश्य उन्हें और अधिक सीखने और कंप्यूटर के उपयोग से अपने काम को आसान बनाने के लिए प्रेरित करना है बताया, अंकिता गुप्ता ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स तो रियाँचल यादव ने कंप्यूटर के अनुप्रयोगों पर विस्तार से बताया।

world computer literary day

इस प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में छात्राओं  की टोली ने बाजी मारी, आस्था, नंदनी, रिया, सेजल, राज, ज्ञान, प्रतीक्षा, तैय्यब की प्रस्तुति को सभी ने सराहा I प्रतियोगिता में कुल 140 बच्चों ने प्रतिभाग किया । पोस्टर प्रतिभागियों ने क्लाउड कम्प्यूटिंग,ब्रेन ऑफ़ पीसी,प्रोग्रामिंग अवर नीड, फादर्स चार्ल्स बेबेज , डीटीपी,एक्सेल मेड ईजी, एचटीएमएल, आई ओ टी, सोशल मीडिया आदि विषयों पर पोस्टर तैयार किए । इस अवसर पर संरक्षक रामवंती देवी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया और कहा मेहनत एक दिन रंग लाती है । ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चे आगे बढ़ते है । इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में वी-ट्रेन एकेडमी दिल्ली की टीम व संरक्षक रामवंती देवी  रही I

world computer literary day

इस प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में संस्था के अध्यापक गण लक्ष्मीकांत, दीपक राय ,कोमल,अजय प्रजापति  सहित हर्ष, अभिषेक तिवारी, अवनीश पाल,चांदनी, खुशी रस्तोगी, रोली, नेहा यादव,संस्कृति, प्रिंसी यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही I

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*