पोस्टमैन योगेंद्र प्रसाद साहू हुए सेवानिवृत्त, विदाई गीत के साथ दी गयी भावभीनी विदाई
गुरेरा गांव के रहने वाले है योगेन्द्र साहू
23 साल की सेवा के बाद हुए रिटायर
इलाके में बहुत लोकप्रिय थे पोस्टमैन साहब
चंदौली जिले के चहनियां कस्बा सहित आसपास के गांवो में सेवा देने वाले पोस्टमैन योगेंद्र प्रसाद साहू के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। मौके पर स्टाफ ने विदाई गीत प्रस्तुत किया ।
आपको बता दे कि गुरेरा गांव के रहने वाले योगेंद्र प्रसाद साहू 9 जनवरी 1991 में डाक विभाग में ज्वाइन किये। पोस्टमैन के पद पर रहकर चहनियां कस्बा, खण्डवारी, सुरतापुर, रमौली, रानेपुर, जगरनाथपुर, भगवानपुर, पथरा, हिपनापुर आदि गांवो में लोगो का सेवा किया । शनिवार को सेवानिवृत्त होने पर समस्त स्टाफों ने उन्हे भावभीनी विदाई दिया । उन्हें माला पहनाकर उन्हें रामायण की पुस्तक, छाता, अंगवस्त्रम आदि उपहार देकर सम्मानित किया । स्टाफ सुभाष ने विदाई गीत प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर पोस्ट मास्टर हेड राकेश कुमार ने कहा योगेंद्र साहू ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी से कार्य किया । बहुत ही मिलनसार व उदार व्यक्तित्व वाले है । समय से लोगो का रजिस्ट्री, चिट्ठी वितरित किया करते थे ।
इस अवसर पर दिनेश मिश्रा, मनोज पाल, सचिन साहू, विशाल गुप्ता, मुन्ना, चिरकुट, गणेश गुप्ता, श्याम नारायण, आशीष आदि लोग उपस्थित थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*