जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक माह से अधिक समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं कस्बावासी, फेल हुयी सांसद की कोशिश

कस्बावासियों का कहना है विभागीय लोग हर घर में दो किलो वाट का कनेक्शन करवा दिये हैं। जिसपर सौ के ऊपर कनेक्शन धारी हैं  और ट्रांसफार्मर सौ केबीए का ट्रांसफार्मर कहां से लोड लेगा। विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बनकर बैठे है ।
 

केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर

250 केबीए का लगना है ट्रांसफार्मर

एक माह से हो रखा है बदलने का आदेश
 

चंदौली जिले के चहनियां स्थित बाजार में लोग विगत एक माह से अधिक समय से स्थानीय बाजार के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुश्वर हो गया है। इस समस्या को स्थानीय लोगों केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय से अवगत कराया था। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बात उन्हे निर्देश दिया कि इसको गम्भीरता से लेते हुए इस जल्द 100 के  250 केवीए का ट्रांसफार्मर जाय, लेकिन उनके निर्देश हवा हवाई साबित हुआ एक माह के बाद भी आजतक 250 केवीए का ट्रांसफार्मर नहीं लगा। 

  गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजलीं की आंख मिचौली शुरू हो गयी है । एक तो इन दिनों बिजली की कटौती हो रही है ऊपर से चहनियां कस्बा में लगा 100 केवीए के ट्रांसफार्मर का सीबी बार बार गिरने से कस्बा के लोग परेशान हो गये हैं। इस ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं से ज्यादातर बिजलीं की कटौती हो रही है । दिनभर में दर्जनों बार सीबी गिरने से इसे दुरुस्त करने के लिए कोई कर्मचारी भी नही जा रहा है । गर्मी से परेशान बाजार के लोग रिस्क लेकर चलती सप्लाई में सीबी उठा रहे है। जबकि केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने विगत कई माह पूर्व ही 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दे दिया था । 

कस्बावासियों का कहना है विभागीय लोग हर घर में दो किलो वाट का कनेक्शन करवा दिये हैं। जिसपर सौ के ऊपर कनेक्शन धारी हैं  और ट्रांसफार्मर सौ केबीए का ट्रांसफार्मर कहां से लोड लेगा। विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बनकर बैठे है । यहां कस्बा के लोग परेशान है । एक बार सीबी गिरने पर डेढ़ -दो घण्टे के लिए सप्लाई गायब हो जा रही है । ऊपर से बिजलीं की कटौती । लोग बिल भरने के बाद भी ठीक से सप्लाई नही मिल पा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*