जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता से मिले खण्डवारी प्रधानपति सतीश गुप्ता

खण्डवारी प्रधानपति सतीश गुप्ता 15 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय से मिलकर बिजली सहित अन्य समस्यायों के निराकरण के लिए पत्रक दिया था।
 

सकलडीहा में अधिशाषी अभियंता मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

पत्रक देकर समस्या को हल करने की मांग

 प्रधानपति ने दिया ज्ञापन 

चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के साथ साथ चहनियां कस्बे में मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाने, जर्जर तार बदलने, विद्युत उपकेंद्र पर बाउंड्री आदि समस्यायों को लेकर खंडवारी के प्रधानपति सतीश गुप्ता सकलडीहा में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। 

इसके साथ उनको पत्रक देते हुए केंद्रीय मंत्री से पिछले दिनों हुयी बातचीत का भी हवाला दिया। इस पर अधिशाषी अभियंता ने तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में मदद करने की बात कही ।

          खण्डवारी प्रधानपति सतीश गुप्ता 15 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय से मिलकर बिजली सहित अन्य समस्यायों के निराकरण के लिए पत्रक दिया था। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल विभाग के अधिकारियों से फोन वार्ता कर समस्यायों से निजात के निर्देश दिये थे। प्रधानपति को भी अधिकारियों से मिलकर वार्ता कर रिपोर्ट देने की बात कही थी। जिसके प्रधानपति ने सकलडीहा में अधिशाषी अभियंता से मिलकर पत्रक दिया। 

प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया कि यहां क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद हफ्ते भर ट्रांसफार्मर लगाने में लग जाता है। विद्युत उपकेंद्र पर ढाई सौ से लेकर 400 केबीए का ट्रांसफार्मर मोबाइल सेवा लगाया जाय ताकि ट्रांसफार्मर जलने पर तत्काल बदल दिया जा सके। वहीं कस्बा में जर्जर तारों को बदलने की पहल की जाय़ ताकि ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो।

 कस्बे में ढाई सौ के तीन नये ट्रांसफार्मर लगवाने व विद्युत उपकेंद्र पर बाउंड्री व जर्जर आवास की समस्यायों पर चर्चा किया। एक्सीयन सकलडीहा ने केंद्रीय मंत्री के पत्र को संज्ञान में लेते हुए जल्द समस्यायों के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*