बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोग परेशान, पानी के लिए मचा हाहाकार
हर आधे घण्टे की रोस्टिंग से लोग परेशान, मनमाने तरीके से होती है बिजली की सप्लाई, पीने के पानी के लिए मचा है हाहाकार
हर आधे घण्टे की रोस्टिंग से लोग परेशान
मनमाने तरीके से होती है बिजली की सप्लाई
पीने के पानी के लिए मचा है हाहाकार
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में बिजलीं की अंधाधुंध कटौती से लोग परेशान हैं। ऊपर से लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं। हर आधे घण्टे की रोस्टिंग करके बिजली की सप्लाई दी जा रही है। बिजली की अनियमितता के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
क्षेत्र के चहनियां, सुरतापुर व मारूफपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी चहनियां कस्बा सहित 80 गांवों में बिजलीं की अंधाधुंध कटौती की जा रही है। तीनों विद्युत उपकेंद्रों पर चार या पांच फीडर हैं, जिसे हर एक या दो फीडर को आधे घण्टे बन्द कर सप्लाई दिया जा रहा है। ऊपर से शिड्यूल में 6 घण्टे की कटौती अलग से हो रही है। लोग लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इतना लो वोल्टेज चल रहा है कि लोगों का पानी भरना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि धानापुर विद्युत उपकेंद्र से इन दिनों हर आधे घण्टे की सप्लाई होती हो रही है। इसके पहले हर दो घण्टे की कटौती होती थी। सुरतापुर विद्युत उपकेंद्र के पास धानापुर से आया 33 हजार का मेन सप्लाई का तार तीनों विद्युत उपकेंद्र के लिए एक ही में जोड़ दिया गया है, जबकि पिछले साल ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तीनों केबिलों को अलग अलग करने का निर्देश दिया था।
बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोग आजिज आ चुके हैं। बिजली विभाग की मनमानी से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी को धरना प्रदर्शन ही किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*