इन गांवों मे 5 से 9 फरवरी तक काटी जाएगी बिजली, कर लीजिए अपनी तैयारी
बिजली कटौती को लेकर आदेष
सुबह 8 से शाम 6 बजे तक नहीं होगी सप्लाई
फीडर से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
चंदौली जिले में 400 केवी वाराणसी बिहारशरीफ चंदौली लाइन के निर्माण के लिए 33 केवी विद्युत उपकेंद्र खजूरगांव से पोषित 11 केवी कमलापुर फीडर की क्रॉसिंग के लिए काम चल रहा है। इसके काम को समय से पूरा करने के लिए 5 से 9 फरवरी तक सुबह आठ से शाम छह बजे तक फीडर से बिजली सप्लाई बंद रहने की जानकारी दी गयी है।
इस संबंध में चंदौली के उपखंड अधिकारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि वाराणसी के कैंट, इमिलिया घाट के एक्सईएन इंद्रभान सिंह ने विद्युत वितरण खंड- द्वितीय के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह को 220 केवी साहूपुरी- राजा तालाब लाइन के दूसरे सर्किट के स्ट्रॉगिंग कार्य के लिए 11 केवी बिलारीडीह व 33 केवी अलीनगर का पांच फरवरी को सुबह 10 से शाम के चार बजे तक शटडाउन की अनुमति के लिए पत्र लिखा है।
इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने तैयारी कर ली है और इस संदर्भ में जानकारी भी साझा की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*