कमालपुर और आवाजापुर इलाके के कई गांवों में 2 दिन बंद रहेगी बिजली सप्लाई

बुधवार और बृहस्पतिवार को बंद रहेगी सप्लाई
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
जर्जर तारों और खंभों को बदलने का जोरशोर से होगा काम
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के कमालपुर और आवाजापुर उपकेंद्र इलाके में बुधवार और बृहस्पतिवार को दो दिनों तक सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसके कारण उपभोक्ताओं को थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा काम सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दिन भर बिजली विभाग जर्जर तारों और खंभों को बदलने का काम किया जाएगा। इसी के मद्देनजर घटना और दुर्घटनाओं से बचने के लिए बिजली सप्लाई बंद रखकर जोर शोर से काम कराने का निर्णय लिया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए कमालपुर और आवाजापुर उपकेंद्र के एसडीओ जन्मेजय साहू ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि बिजली विभाग जर्जर तारों और पुराने खंभों को बदलने के लिए तेजी से काम करने जा रहा है। इसलिए कमालपुर और आवाजापुर को उपकेंद्र से संबंधित दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा और इस दौरान इन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
एसडीओ जन्मेजय साहू ने यह भी बताया कि 2 दिनों तक उपभोक्ताओं को परेशानी होगी, लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसीलिए पुराने व जर्जर तारों और खंभों को बदलने का काम किया जा रहा है।
इस मौके पर अवर अभियंता डालचंद, संदीप कुमार, राजनाथ, मुन्ना अली, बाबू भाई, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*