बाबा साहब के जन्मदिन समारोह जारी निकाली गयी प्रभात फेरी, संविधान निर्माता के चित्र पर अर्पित की गयी पुष्पांजलि

हृदयपुर कम्पोजिट विद्यालय में आयोजन
प्रभात फेरी निकालते अध्यापक और बच्चे
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम
चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव के द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादर नमन किया। वहीं प्रधानाध्यापक,अध्यापकों और बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया।

अध्यापिका ममता रानी गुप्ता, उमा चौबे और पूजा सिंह के द्वारा बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें बच्चों द्वारा बाबा साहब के जीवनी पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत काल में 15 दिवसीय कार्यक्रम 14 से 28 अप्रैल तक योजना के अनुसार आयोजित किया जाना है, जिसके क्रम में प्रभात फेरी निकालकर गांव में भ्रमण करते हुए लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

बताया कि संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कितने संघर्षों के साथ अपने जीवन को शैक्षिक ऊंचाइयों के साथ सामाजिक समरसता, समानता और बंधुत्व का समन्वय करते हुए संविधान की रचना करके सभी को समान अवसर मुहैया कराया है।
इस अवसर पर नंद कुमार शर्मा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, उमेश, राम भजन राम, मंजू देवी, आंगनवाड़ी सहायिका मंजू देवी, रूबी सिंह, गौतम लाल, रसोईया तारा देवी, सुंदरी देवी, केवल देवी, पिंकी देवी, तेतरा देवी सहित अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*