जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रेमहंस को फिर मिला गोल्ड मेडल

प्रेमहंस ने 2011 से 2018 तक लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती चैंपियनशिप में अपने भार वर्ग में अब तक 4 बार गोल्ड ,2 बार सिल्वर 1 बार कांस्य पदक विजेता रहे हैं ।
 

चंदौली जिले के सिंगहा के रहने वाले प्रेमहंस यादव उर्फ लोहा ने अपन मजबूत इरादों ,मेहनत और काबिलियत के दम पर एक बार फिर प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और विभाग का नाम रोशन किया है । इसके पहले भी कई बार कुश्ती व जोनल जुडो प्रतियोगिता में गोल्ड,सिल्वर,कांस्य पदक जीत चुके है । इनके कामयाबी पर क्षेत्र में हर्ष ब्याप्त है ।
     Premhans gold medal
 क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ ग्राम सभा के सिंगहा गांव के रहने वाले प्रेम हंस यादव पुत्र स्व0 पंचम यादव 18 जून 2006 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे । पहली पोस्टिंग बलिया के नरही थाने पर हुई । वर्तमान में आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली में तैनात है । हाल ही में प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ( 28 वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस ) पुलिस  कमिश्नरेट प्रयागराज में  72 किलो ग्रीक रोमन कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त किया है , जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने गोल्ड मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया ।

इसके पहले भी 27 मई में वाराणसी जोन उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जूडो ,बूशो, ताईक्वांडो और जिम्नास्टीक बलिया में आयोजित प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त किये है । इससे पूर्व जोनल जूडो प्रतियोगिता में लगातार 4 बार से गोल्ड  मेडल ही अपने नाम कर हम सभी को गौरवान्वित किया है । प्रेमहंस ने 2011 से 2018 तक लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती चैंपियनशिप में अपने भार वर्ग में अब तक 4 बार गोल्ड ,2 बार सिल्वर 1 बार कांस्य पदक विजेता रहे हैं ।

लोहा की इस उपलब्धि पर अभय यादव प्रदीप, रविन्द्र यादव ,शुभम सहित उनके इष्ट मित्रों ,रिश्तेदारों  जनप्रतिनिधियों ने उनके मेहनत काबिलियत और उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*