सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय का भव्य विदाई समारोह

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय को दी गई भावभीनी विदाई
विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य के कार्यों की सराहना कर दी विदाई
कमलापति पांडेय को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह दिया गया भेंट
चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कॉलेज के ने निवर्तमान प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय के अवकाश प्राप्त होने के बाद उनका विदाई कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
आपको बता दें कि सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रधानाचार्य की सेवा निवृत होने के बाद कमलापति पांडेय का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता जगदीश प्रसाद शर्मा ,अध्यक्ष पूर्व प्रवक्ता विद्याधर पांडेय और मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार पांडेय तथा अन्य गण मन व्यक्तियों के साथ-साथ सेवानिवृत प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य की अतुलनीय कार्यों को लोगों ने सरहते हुए कहा कि आज हमारे गार्जियन एक दायित्व से ही निवृत्त हुए हैं। तो दूसरे दायित्व को निभाने के लिए पूरे समय को देने में अब जुड़ जाएंगे । वहीं मौजूद लोगों द्वारा द्वारा विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों की लोगों ने सराहना की ।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार पांडेय एवं सत्यमूर्ति ओझा द्वारा किया गया । इस अवसर पर त्रिभुवन नारायण सिंह ,देवचंद राम, दिलीप सिंह, विनोद कुमार ,फ़ैज़ अहमद, संजय सिंह, चंद्रधर दीक्षित, हिमांशु पांडेय, रजनीश पांडेय समाजसेवी राम आधार गुप्ता सहित अन्य गणमन व्यक्ति उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*